
✍ लेखक, वक्ता, वैश्विक हिंदी पत्रकारिता के अध्येता और बैंकिंग जगत के अनुभवी अधिकारी डॉ. कर्णावट को यह सम्मान हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।
💰 सम्मान राशि: ₹21,000
📜 सम्मान पत्र: BCCL मुख्यालय, धनबाद
📅 तिथि: 27 सितंबर 2025
🏅 यह सम्मान पहले भी सुशोभित कर चुका है
डॉ. नामवर सिंह, डॉ. रामदयाल मुंडा, श्री सत्य व्यास, प्रो. उदय नारायण सिंह, श्री बालेंदु शर्मा जैसे दिग्गजों को।
📚 डॉ. कर्णावट के प्रमुख योगदान :
- “विदेश में हिंदी पत्रकारिता” — 27 देशों की हिंदी पत्रकारिता का इतिहास, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2023 में दर्ज
- “आधुनिक भारतीय बैंकिंग सिद्धांत एवं व्यवहार” — भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से पुरस्कृत
- हिंदी दिवस पर मॉरीशस सहित कई देशों में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति
- फिजी में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में भारत सरकार का विश्व हिंदी सम्मान पुरस्कार प्राप्त
- बैंक ऑफ बड़ौदा में महाप्रबंधक (राजभाषा) रहते हुए अनेक कीर्तिमान
🎯 वर्तमान भूमिकाएँ
- निदेशक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र, रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल
- सलाहकार, प्रवासी भारतीय शोध
💖 हिंदी को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने वाले डॉ. कर्णावट को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
