
‘दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन’ की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में 12 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सच्चिदानंद जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि थे श्री बालस्वरूप राही और श्री सोमदत्त शर्मा।
इस सम्मान समारोह में पुरुस्कार राशि अपने समय की प्रख्यात कवयित्री श्रीमती शांति अग्रवाल जी के नाम पर उनकी सुपुत्री वरिष्ठ गीतकार डॉ रंजना अग्रवाल जी के सौजन्य से प्रदान की गई।

