
20 सितंबर 2025 को विश्व हिंदी सचिवालय ने शिक्षा एवं मानव संसाधन मंत्रालय एवं भारतीय उच्चायोग, मॉरीशस के तत्त्वावधान में तथा कला एवं संस्कृति मंत्रालय, मॉरीशस, उगना नाट्य मंडली, सिंगापुर, वाक्वा रंग भूमि कला मंदिर, मॉरीशस एवं हिंदी स्कूल फ़ेडेरेशन, मॉरीशस के सहयोग से हिंदी दिवस 2025 का आयोजन किया। इसके उपलक्ष्य में 20 सितंबर, 2025 को सिंगापुर तथा मॉरीशस के कलाकारों द्वारा ‘गणेश वंदना’ तथा ‘भगवद्गीता’ का मंचन किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी हिंदी अनुरागियों का विश्व हिंदी सचिवालय की महासचिव, डॉ. माधुरी रामधारी ने स्वागत किया। इस अवसर पर मॉरीशस गणराज्य के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री, माननीय श्री अनिल कुमार बेचु, लोक सेवा एवं प्रशासनिक सुधार मंत्री, माननीय श्री लछमाना राज पेंटिया, माननीय श्री चंद्रप्रकाश रामकलावन, सांसद, मॉरीशस तथा माननीय श्री रविराज सिन्हा बिचुक, सांसद, मॉरीशस तथा भारतीय उच्चायुक्त (कार्यवाहक), श्री विमर्श आर्यन की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर विश्व हिंदी सचिवालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी संवाद प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय हिंदी गीत प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई तथा विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विश्व हिंदी सचिवालय के उपमहासचिव डॉ. शुभंकर मिश्र ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।





