Hindi Samiti UK

यू.के. हिन्दी समिति
पता:
Central Hall on Central Drive off of Bower Way Europe
Email: info@hindiclasses.co.uk
Phone: +44 01628 666038
समिति का लक्ष्य यू.के. में हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
समिति द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा लिखित परीक्षाओं का आयोजन होता है।
प्रमुख पदाधिकारी:
चोफ्ला श्रीमती सुरेखा (Chophla Mrs. Surekha) हिंदी अध्यापिका, यू.के. हिंदी समीति (Hindi Teacher, UK HindiSamiti)
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
1. दिसंबर 2001 को डॉ. पदमेश गुप्त – यू.के. हिंदी समिति के अध्यक्ष (Dr. Padmesh Gupt – Chairman of UK Hindi Samiti) तथा श्री अनिल जोशी- भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा हिंदी और भारतीय संस्कृति के प्रतिनिधि (Mr Anil Joshi (Hindi and Indian culture representative from Indian High Commission London) एवं अन्य संघों के सहयोग से यू.के. हिंदी समिति में हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
2. लंदन में इसका प्रारम्भ 150 प्रतिभागियों के साथ हुआ और आज 1200 से अधिक छात्र इसमें भाग लेते हैं।
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
http://www.hindiclasses.co.uk/hindi_samiti.html