भारत रत्न मदनमोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि

भारत रत्न मदनमोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन के साथ एक संस्मरण और उनकी एक कविता

‘कालाकांकर नरेश राजा रामपाल सिंह ने सन 1887 में इंग्लैण्ड से वापस आने पर भारत में दैनिक हिन्दुस्थान समाचार पत्र निकालने का फैसला किया। जब कलकत्ता में उन्होंने मालवीय जी का विद्वतापूर्ण उदबोधन सुना तो उन्होंने मालवीय जी से अनुरोध किया कि वे इसके सम्पादक बन जाएँ। सम्पादक बनने को तैयार होने के लिए मालवीय जी ने राजा साहब से शर्त रखी कि वे इस शर्त पर हिन्दुस्थान का सम्पादकीय स्वीकार करेंगे कि जिस समय राजा साहब मदिरापान किये हों, उस समय वे किसी भी प्रकार के विचार विमर्श के लिए उन्हें नहीं बुलवाएंगे। यदि इस अवस्था में कभी उन्हें बुलाया गया तो वे उसी दिन से अपना कार्य छोड़ देंगे। राजा साहब चूंकि मालवीय जी की विद्वता से अत्यधिक प्रभावित थे, इसलिए उन्होंने पंडित जी की इस शर्त को स्वीकार कर लिया। लेकिन ढाई साल बाद राजा साहब से भूल हो ही गयी। राजा साहब को एक बार किसी महत्त्वपूर्ण विषय पर मालवीय जी से वार्त्तालाप करना था लेकिन उस समय उन्होंने शराब पी रखी थी।

मालवीय जी जैसे ही उनसे मिलने पहुंचे, उन्हें समझ में आ गया कि राजा साहब ने मदिरापान किया हुआ है। उस दिन किसी तरह राजा साहब से अनमने ढंग से बात करने के बाद मालवीय जी ने अगले दिन एक पत्र राजा साहब को भिजवाया जिसमें लिखा था,” राजा साहब, आपकी हमारी एक शर्त थी, वह शर्त कल आपने तोड़ दी है। यह लीजिए मेरा त्यागपत्र। मैं अब यहाँ से जा रहा हूँ।”

राजा साहब को अपनी भूल का अहसास हुआ। उन्होंने मालवीय जी को रोकने की बहुत चेष्टा की लेकिन मालवीय जी टस से मस नहीं हुए। उन्होंने इस बात की भी परवाह नहीं की कि उनका परिवार अब कैसे पलेगा। ऐसे थे दृढ निश्चयी मालवीय जी। यह सन 1889 की घटना है।’

मालवीय जी ने फक्कड सिंह उपनाम से कविताएँ  लिखी थीं। पेश है उनकी यह कविता जिसमें उन्होंने नव अंग्रेजियत के शिकार लोगों पर पैना व्यंग्य किया था-

अहले यूरप पूरा जेंटलमैन कहलाता है हम।
डोंट से बाबू टु मी मिस्टर कहा जाता है हम।।
गंगा जाना पूजा जप तप छोड़ो ये पाखंड सब ।
घूरने में मुंह को गिरजाघर में नित जाता है हम।।
भंग गांजा चरस चंडू घर में छिप छिप पीते थे हम।
अब तो बेखटके हमेशा वाइन डकारता है हम।।
हिन्दुओं का खाना पीना हमको कुछ भाता नहीं।
बीफ चमचे से कटे होटल में जाता है हम।।
बाबू व चाचा का कहना लाइक हम करता नहीं।
पापा कहना अपने बच्चों को भी सिखलाता है हम।।

*****

(नोट : यह प्रसंग डॉ पुनीत बिसारिया की पुस्तक ‘पंडित मदन मोहन मालवीय : व्यक्तित्व और कृतित्व’ का है, जिसे साभार वातायन पटल से लिया गया है।)

यह पुस्तक लक्ष्मी प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित है।

******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »