वैश्विक हिंदी परिवार की महत्वपूर्ण गतिविधि हिंदी भाषा के किसी आयाम पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम है जो अप्रैल 2020 से साप्ताहिक रूप से निर्बाध रूप से चल रहा है और जिसमें 1000 से अधिक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, शिक्षा मंत्री, उच्चायुक्त, कुलपति, प्रमुख भाषाविद्, प्रमुख संस्थाओं के प्रमुख, प्रोफेसर, विद्वान, लेखक, हिंदी सेवी भाग लेते रहे है। 4 वर्षों से निरंतर गुणवत्ता पूर्ण कार्यक्रम यह अपने आप में विश्व रिकार्ड है। इसके कारण से वैश्विक हिंदी परिवार विश्व में सबसे सक्रिय, सशक्त और प्रभावी संस्था है।
हिंदी मे व्यवस्थित और संरचनात्मक ऑडियो वीडियो शैक्षणिक सामग्री की भारी कमी है। वैश्विक स्तर पर ऐसी सामग्री के अभाव को ठोस रूप से दूर किया जा सके, इसके लिए एक समूह प्रयत्नरत है।
वैश्विक हिंदी परिवार की टीम अन्य संस्थाओं के सहयोग से अब तक छह विश्व हिंदी सम्मेलन और 15 से अधिक राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठियों/सम्मेलनों का आयोजन कर चुकी है।
वैश्विक हिंदी परिवार विश्व के सबसे सक्रिय, सक्षम और समर्पित लोगों का वाट्सएप समूह है ।
वैश्विक हिंदी परिवार पिछले 5 महीनों से वैश्विक हिंदी परिवार पत्रिका का प्रकाशन कर रहा है जिसमें दुनिया की हिंदी कीं गतिविधियाँ एक मंच पर प्रकाशित की जाती हैं ।
वैश्विक हिंदी परिवार, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद से मिलकर 20 से अधिक प्रत्यक्ष कार्यक्रम कर चुका है । इसमें डॉ तोमियो मिजोकामी, डॉ सुरेन्द्र गंभीर, डॉ मृदुल कीर्ति, डॉ शैलजा सक्सेना का अभिनंदन, प्रवासी पुस्तकों का तत्कालीन राज्य संस्कृति मंत्री द्वारा लोकार्पण, अमेरिका से आए विद्यार्थियों का अभिनंदन, वातायन के 20 वर्ष शामिल है । इसके अतिरिक्त विश्व हिंदी दिवस 2024 के अवसर पर लेखक ग्राम, देहरादून की यात्रा व कार्यक्रम शामिल हैं ।
वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा वैश्विक हिंदी डॉट काम नाम के डोमेन पर शीघ्र ही वैबसाइट शुरू करने के लिए 15 लेखक और विद्वान निरंतर कार्य कर रहे हैं ।
हिंदी समाज के लिए गुणात्मक, श्रेष्ठ और उपयोगी साहित्य के प्रकाशन के लिए एक समूह कार्यरत है ।
आज बड़ी संख्या में लोगों तक पहुँचने के लिए यू-ट्यूब चैनल एक प्रभावी काम कर रहे हैं । इस दिशा में एक समूह कार्यरत है ।
हिंदी का अन्य भारतीय भाषाओं से समन्वय। इसके लिये श्रेष्ठ साहित्य व पुस्तकों के अनुवाद के प्रस्तुतिकरण की आवश्यकता है ।
व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम मे हिंदी को प्रोत्साहित करना ।
गुणवत्तापूर्ण लेखन के लिए लेखक ग्राम की संकल्पना ।
हिंदी विद्यार्थियों के भारत भ्रमण के समय आयोजन सहयोग ।
हिंदी तकनीकी व प्रौद्योगिकी विकसित करने व उसके प्रचार-प्रसार के लिए कार्य ।
बहुत शानदार