© विनयशील चतुर्वेदी

ग़ज़ल

आँखों में ज़रूरी है ग़ैरत औ हया होना।।
वादों में ज़रूरी है इक अहले वफ़ा होना।।

तुम प्यार के खेतों में बारूद उगाते हो
तुम भूल गए शायद कुदरत का ख़फ़ा होना ।

यह किसका मजहब है जो जुर्म सिखाता है
अब पाक़ किताबों में मुश्किल है दुआ होना ।

नापाक़ गुनाहों से किस बात की हमदर्दी
लाज़िम है दरिंदों का दुनिया से फना होना ।

मासूम परिंदों को कुछ अर्श बचा देना
उड़ने को जरूरी है थोड़ी सी फ़िज़ा होना ।

***** ***** *****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »