© विनयशील चतुर्वेदी

ग़ज़ल

रहते हैं किस तौर यहाँ पर हाल न पूछो
मिलती है किस भाव यहाँ पर दाल न पूछो

आत्महत्या पर खेतिहर की भी साहब जी
हंसते हैं कि तरह बजाकर गाल न पूछो

नेता कहला ने वाला ये भोला मजलूम
कितनी मोटी इसकी है तुम खाल न पूछो

पेट भरा है मोटा है पर भूखा दिखता
रखता है यह किधर छुपाकर माल न पूछ

आज खड़ा है अड़ कर आगे तन करके वो
किस किस जूते पर है कितनी राल न पूछो

शील विनय के हिस्से खाली धोखे हैं
कैसे कैसे लोग बदलते चाल न पूछो

***** ***** *****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »