
मेरी भोपाल यात्रा
– अनिल जोशी
भारतीय भाषा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के सिलसिले में 15 जून को भोपाल, पीपल्स इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज जाना हुआ। बैठक में भारतीय भाषाओं पर गहन-गंभीर विमर्श हुआ। वहाँ जवाहर कर्नावट जी भी भेंट के लिए आए और आदरणीय अतुल कोठारी जी को अपनी पुस्तक भेंट की। उन्होंने त्रिनिदाद से 1898 से प्रकाशित ऐतिहासिक हिंदी अखबार कोहिनूर श्री अतुल जी को दिखाया। फिर हम लोग विश्व रंग के प्रमुख श्री संतोष चौबे से मिलने उनके निवास गए। वहाँ साहित्य और वैश्विक हिंदी पर विचार विमर्श हुआ। चौबे जी ने स्नेह से अपना पुस्तकालय, पार्क, नर्सरी और अज्ञेय जी के घर जैसी मचान दिखायी। फिर हम पहुंचे मध्य प्रदेश के चुनाव आयुक्त और निकट मित्र मनोज श्रीवास्तव जी के यहाँ। उनकी पत्नी श्रीमती मुक्ति ने आग्रह से भोजन करवाया। खूब पारिवारिक बातें हुई। अधूरी सी लगती इन मुलाक़ातों में सार्थक चर्चा हुई। आत्मीयता से हम लोग भीग गए।


