आशीर्वाद संस्था का शानदार आयोजन

साहित्य और संस्कृति की प्रतिनिधि संस्था आशीर्वाद ने 56 साल का सुहाना सफ़र तय कर लिया है। शुक्रवार 20 जून 2025 को मुम्बई के अजंता हाल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राजेश विक्रांत द्वारा लिखित पुस्तक आमची मुंबई 2 का लोकार्पण हुआ तथा प्रतिष्ठित कवि संतोष कुमार झा (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कोंकण रेलवे) को आशीर्वाद राजभाषा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे – प्रेम शुक्ल ( राष्ट्रीय प्रवक्ता: भाजपा), सुभाषचन्द्र अग्रवाल (अध्यक्ष : अग्रवाल सम्मेलन ठाणे), विष्णु शर्मा ( सुप्रसिद्ध अभिनेता), भुवेंद्र त्यागी ( संपादक: दैनिक भास्कर) और प्रतिष्ठित लेखक आचार्य पवन त्रिपाठी। आशीर्वाद संस्था के निदेशक उमाकांत बाजपेयी, अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल और सहनिदेशक नीता बाजपेयी ने अतिथियों का स्वागत किया। मुंबई के प्रमुख पत्रकारों और लेखकों ने विशेष अतिथि के रूप में आयोजन की गरिमा बढ़ाई। इनमें शामिल थे- हृदयेश मयंक, विमल मिश्र, रहमान अब्बास, सुनील मेहरोत्रा, विवेक अग्रवाल, हरि मृदुल, जीतेन्द्र दीक्षित, शराफ़त ख़ान, प्रभाकर पवार और नितिन सालुंखे।

आशीर्वाद के इस शानदार और यादगार आयोजन में वक्ताओं ने तीन-तीन मिनट का आत्मकथात्मक वक्तव्य देकर एक नई मिसाल कायम की। इस सुरुचिपूर्ण कार्यक्रम के संचालन के लिए मुझे इतनी सारी बधाईयाँ और आशीर्वाद मिला कि अभिभूत हूँ। मुंबई महानगर के अनेक गणमान्य पत्रकार रचनाकार कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »