
आज अंतराष्ट्रीय साहित्य संस्था साहित्योदय एवं काव्यकॉर्नर के धनबाद इकाई की ओर से बीसीसीएल से सेवानिवृत महाप्रबंधक (कार्मिक) आदरणीय राजपाल यादव “राज” के धनबाद आगमन पर उनके सम्मान में एक लघु काव्य सम्मेलन का आयोजन कोयला नगर स्थित अतिथि गृह के सभागार में संपन्न हुआ, कवि अनंत महेन्द्र के मंच संचालन में इस काव्य गोष्ठी में कोयलांचल के समस्त रचनाकार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम राज्य स्तरीय था। इसमें कविता के विभिन्न रसों की धारा बही जिसमें सभी श्रोता एवं कवि आनंद के गोते लगाते रहे।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एवं बहुचर्चित साहित्यिक व्यक्तित्व आदरणीय राजपाल यादव राज को लाइव सुनना एक सुखद अनुभव था। गोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में आदरणीय संजय सिंह चंदन एवं आदरणीय प्रमिला मिश्र, संगीता नाथ , विश्वजीत किरण स्नेहप्रभा पांडे, प्रीति कर्ण एवं अन्य कवि कवयित्रियों के साथ ही बीसीसीएल राजभाषा विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री उदयवीर सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।