14 – 15 जुलाई, 2025 को विश्व हिंदी सचिवालय, फ़ेनिक्स, मॉरीशस में विश्व हिंदी सचिवालय की कार्यकारिणी बोर्ड की 5वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मॉरीशस तथा भारतीय पक्ष से प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।

भारतीय पक्ष के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉ. नीना मल्होत्रा, सचिव (दक्षिण), विदेश मंत्रालय, भारत सरकार ने किया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में सुश्री अंजु रंजन, संयुक्त सचिव (आरबीबी, आई एंड टी), विदेश मंत्रालय, प्रो. बद्रीनारायण तिवारी, निदेशक, गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, प्रयागराज, शिक्षा मंत्रालय, डॉ. अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव (प्रशासन/राजभाषा) संस्कृति मंत्रालय तथा श्री दीपक कुमार कश्यप, अवर सचिव (आरआरबी और आई एंड टी), विदेश मंत्रालय उपस्थित रहे। भारतीय उच्चायोग, मॉरीशस से महामहिम श्री अनुराग श्रीवास्तव, भारतीय उच्चायुक्त, श्री रंजन कुमार सिंह, प्रथम सचिव (इकोनॉमिक) तथा डॉ. श्रुति पाठक, द्वितीय सचिव (हिंदी एवं संस्कृति) उपस्थित रहे।

मॉरीशसीय पक्ष से श्री देवेन्द्र गोपोल, वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिक्षा व मानव संसाधन मंत्रालय ने डॉ. नीना मल्होत्रा के साथ बैठक की सह-अध्यक्षता की। मॉरीशस के प्रतिनिधिमंडल में श्री रवि शंकर सोनेआ, स्थायी सचिव, विदेश मामले, क्षेत्रीय एकीकरण एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय, श्रीमती सुन्दरी देवी सोबोरन, उप-स्थायी सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय, श्रीमती किश्वरी जगरू, उप-स्थायी सचिव, कला एवं संस्कृति मंत्रालय, श्री हरिवंश ऑबिलक, उप-स्थायी सचिव, शिक्षा व मानव संसाधन मंत्रालय, श्रीमती लक्ष्मी देवी रुपियर, उप-स्थायी सचिव, शिक्षा व मानव संसाधन मंत्रालय तथा श्री साचुदा आर्नाचेलम, सहायक स्थायी सचिव, शिक्षा व मानव संसाधन मंत्रालय शामिल थे। 

विश्व हिंदी सचिवालय की ओर से महासचिव, डॉ. माधुरी रामधारी, उपमहासचिव, डॉ. शुभंकर मिश्र तथा प्रशासनिक अधिकारी, सुश्री एश्मा पदारथ ने अपनी सहभागिता की।

विश्व हिंदी सचिवालय की कार्यकारिणी बोर्ड की 5वीं बैठक में विश्व हिंदी सचिवालय की योजनाओं तथा आवश्यक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ तथा महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

रिपोर्ट- डॉ जयशंकर यादव जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »