
सिएटल, अमेरिका स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) द्वारा आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में Consulate भवन की 12वीं मंज़िल पर Consul General श्री प्रकाश गुप्ता जी द्वारा ध्वजारोहण करते ही सिएटल का वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जय गान से गुंजायमान हो उठा। राष्ट्रगान के पश्चात सभागार में विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों का सुन्दर आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित तिरंगे को तन-मन में लपेटे प्रवासी भारतीयों का जोश और देश प्रेम देखते ही बनता था।
सायं काल कार्यक्रम के दूसरे चरण में, एक विशेष ऐतिहासिक आयोजन के अंतर्गत, सिएटल स्थित प्रतिष्ठित, विश्व प्रसिद्ध “स्पेस नीडल” पर पहली बार भारतीय तिरंगा फहराया गया—यह सब भारतीयों के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण था। इस समारोह में भारत से पधारे सुप्रसिध्द बॉलीवुड कलाकार पीयूष मिश्रा की भी उपस्थिति रही।





