
डॉ मीनाक्षी मोहन जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम “Poetry on the Patio- Literary and Art festival in Potomac, MD” कई महीनों की तैयारी का नतीजा था। जिसमे हिन्दी-अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं के कवियों का कविता पाठ और बहुत से लोकल पेंटर्स की पेंटिंग्स भी प्रदर्शिनी हेतु शामिल की गई थीं।
इंडिया स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस कवि सम्मेलन का कार्यक्रम ओयोजित था। कवि सम्मेलन में अनुराग शर्मा, हरीश नवल, डॉ अब्दुल्ला, विशाखा ठाकुर, शशि पाधा, धनंजय कुमार, मधु माहेश्वरी, आस्था नवल, उदय कामथ, स्नेहसुधा नवल, नीलिमा रवि, भुवनपति शर्मा, मनीष दुबे, एव युसुफ साहब ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। गणेश वंदना एवं राष्ट्रप्रेम का गीत पुष्पा अग्निहोत्री जी की सुमधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया गया। इंडियन एम्बेसी से आनन्द साहब का अपने परिवार और दोस्तों के साथ शामिल होना कार्यक्रम को यादगार बना गया।









