
केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के मुख्यालय पर अवस्थित नवीकरण एवं भाषा प्रसार विभाग द्वारा दिनांक 26.08.2025 से 12.09.2025 तक हिंदी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, कटक, उड़ीसा के बी.एड. पाठ्यक्रम के 45 प्रशिक्षणार्थियों हेतु हिंदी भाषा संवर्धनात्मक पाठ्यक्रम संचालित किया गया। पाठ्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 22.08.2025 को प्रो. सुनील बाबुराव कुलकर्णी, निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा की अध्यक्षता में किया गया। 12.09.2025 को डॉ. मीनाक्षी दुबे, विभागाध्यक्ष, पूर्वोत्तर शिक्षण सामग्री निर्माण विभाग की अध्यक्षता में समापन किया गया। कार्यक्रम में नवीकरण एवं भाषा प्रसार विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सपना गुप्ता, अनुसंधान एवं भाषा विकास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरिमर्दन त्रिपाठी, हिंदी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, कटक, उड़ीसा के सहायक प्राध्यापक श्री रश्मि रंजन दास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिखा माहेश्वरी ने किया।

