
VLMS Publications समूह द्वारा प्रकाशित एवं डॉ अर्चना त्रिपाठी (दिल्ली विश्वविद्यालय) द्वारा संपादित पुस्तक “दीनदयाल उपाध्याय: चिंतन के विविध आयाम” का विमोचन Constitution Club of India में 25 सितंबर को हुआ। मुख्य अतिथि परम आदरणीय श्री इंद्रेश कुमार जी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री महेश शर्मा जी, मुख्य वक्ता JNU की प्रोफेसर वंदना झा जी ने अपने अपने विचार रखे।
