
हिंदी हमारी राजभाषा ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और पहचान की आत्मा है। इसकी समृद्धि और संवर्धन के लिए प्रतिवर्ष “हिंदी सप्ताह” मनाया जाता है। वहीं, इस वर्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने इसे और विशेष रूप देते हुए “हिंदी माह” का आयोजन किया।
इस माह के दौरान केंद्र के राजभाषा प्रभाग की ओर से विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को नकद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र की निदेशक (प्रशासन) डॉ. प्रियंका मिश्रा, राजभाषा प्रभाग के प्रभारी प्रो.अरुण भारद्वाज, जनपद संपदा विभागाध्यक्ष प्रो. के.अनिल कुमार मौजूद रहे।
