
29 सितंबर 2025 को साहित्य अकादेमी सभागार, रवींद्र भवन, नई दिल्ली में ‘साहित्य अमृत युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता पुरस्कार-अर्पण’ का आयोजन किया गया। पुरस्कार-अर्पण माननीय केंद्रीय न्याय एवं विधि तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथि रहीं प्रो. कुमुद शर्मा (कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा एवं साहित्य अकादेमी की उपाध्यक्ष), जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।
साहित्य-संस्कार की इस संध्या में उपस्थित प्रो. सच्चिदानंद जोशी (सदस्य सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र) और श्री राजकुमार गौतम (वरिष्ठ कथाकार एवं संपादक), अलका सिन्हा आदि की उपस्थिति रही।
श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी की पुस्तक ‘जो जगाते हैं’ का लोकार्पण हुआ — एक ऐसा क्षण जिसने संध्या में जागरण और चिंतन का नया स्वर जोड़ा।

