
हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय उच्चायोग एवं हिन्दी स्कूल फेडरेशन ने संयुक्त रूप से दिनांक 27 सितम्बर 2025 को छात्रों के लिए हिन्दी फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री श्रुति पाठक, द्वितीय सचिव(हिन्दी एवं संस्कृति) ने छात्रों को हिन्दी भाषा के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में हिन्दी स्पीकिंग यूनीयन की अध्यक्षा श्रीमती अंजलि चिंतामणि, भोजपुरी स्पीकिंग यूनीयन की अध्यक्षा श्रीमती वर्षा रानी और हिन्दी स्कूल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री प्रेमदीप चमन ने भी अपने प्रेरणादायी वक्तव्यों से छात्रों को हिन्दी अध्ययन के लिए प्रेरित किया।

