
पुष्पगंधा कवयित्री (पूर्व उपप्रधानाचार्या कमला नेहरू कॉलेज) डॉ. मंजु गुप्ता का 80वां जन्मदिवस Indian Habitat centre में रविवार को बहुत ही सुरुचि पूर्ण व साहित्यिक समारोह की तरह उनके परिवार के सदस्यों- डॉ पिकी सक्सेना, डॉ रोहित सक्सेना, डॉ अभ्युदय सक्सेना व पवि गुप्ता ने आयोजित किया। उल्लेखनीय है कि परिवार के सभी सदस्य चिकित्सक हैं वहीं आमंत्रित अतिथियों में भी लगभग सभी हिंदी साहित्य के उपाधि प्राप्त डॉक्टर या साहित्यकार थे। सबसे पहले कवयित्री, प्रस्तुति खुला मंच की संस्थापिका अनीता वर्मा व हास्य व्यंग्य कवयित्री व प्रस्तुति खुला मंच की कोषाध्यक्ष निशा भार्गव ने उन्हें सैश, टियारा व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ रमा सिंह ने भी उन्हें बधाई देते हुए सम्मानित किया। गीतकार कुमकुम झा ने उन्हें मधुर गीत की प्रस्तुति के माध्यम से बधाई दी। डॉ राधिका सिंह ने भी अपने मधुर स्वर में फूलों की कवयित्री का गीत द्वारा अभिनंदन किया। निशा भार्गव ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में हास्य व्यंग्य की कविता सुनाई। डॉ दिविक रमेश, डॉ डॉ मधुरिमा कोहली, डॉ. लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, ममता किरण, डॉ पवन माथुर, डॉ सुरेश नीरव, डॉ विमलेश कांति वर्मा व उनकी बेटी डॉ सुनंदा (सिंगापुर) डॉ आशा रानी वोहरा, डॉ नीलम वर्मा, मृदुला भटनागर, मंजु मित्तल, डॉ अरूणा गुप्ता, सुमन माहेश्वरी, उमा मालवीय, नलिनी भार्गव, मधु मिश्रा, सुनीति रावत, प्रौमिला नायर इत्यादि वरिष्ठ साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर जहां परिवार के सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों पर चर्चा की वहीं एक फिल्म उनके जीवन की स्मृतियों से जुड़ी भी दिखाई गई।








