इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, कलानिधि प्रभाग द्वारा आयोजित “जनसत्ता के प्रभाष जोशी” पुस्तक के लोकार्पण एवं परिचर्चा कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत और अकादमिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों ने सहभागिता की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी, वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार श्री बनवारी जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री राहुल देव ने उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष श्री राम बहादुर राय ने कहा कि प्रभाष जी के जीवन में निरंतरता, ईमानदारी और सार्थकता रही। उन्होंने कभी किसी पद की आकांक्षा नहीं रखी, बल्कि सदैव सार्थकता के पीछे चले। इस कार्यक्रम में आधार वक्तव्य सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने दिया। वहीं, स्वागत वक्तव्य डीन (प्रशासन) कलानिधि विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश चन्द्र गौड़ और संचालन श्री मनोज मिश्र ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »