
वैश्विक हिंदी परिवार का दीपावली मिलन समारोह दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को श्रीमती अनीता वर्मा जी के निजी आवास सेक्टर 46, फरीदाबाद पर किया गया।
इस अवसर पर वैश्विक हिंदी परिवार के दिल्ली इकाई के सभी सदस्य, अधिकारी की उपस्थिति रही। श्रीमती अनीता वर्मा जी ने उनके घर आने के लिए सभी का हृदय से आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने अपनी ओर से आतिथ्य में कोई कमी नहीं रखी।
वैश्विक हिन्दी परिवार के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी जी की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें दिल्ली से ऋषि कुमार शर्मा (पूर्व उपसचिव हिन्दी अकादमी) गुरूग्राम से डा. अशोक बत्रा प्रतिष्ठित व्याकरण आचार्य, डॉ बरूण कुमार वरिष्ठ साहित्यकार, नोएडा से पूर्व राजनयिक सुनीता पाहूजा, विनयशील चतुर्वेदी गीतकार व मानद निदेशक वैश्विक हिन्दी परिवार, डॉ जितेंद्र कालरा (असिस्टेंट प्रोफेसर वेंकटेश्वर कॉलेज), डॉ सारिका कालरा (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर लेडी श्री राम कॉलेज) कवि व शिक्षक मनोज श्री वास्तव ‘अनाम’, डॉ वेद प्रकाश शर्मा (प्रवासी कवि), बृजेश मालवीय (उदीयमान चैनल), डॉ नवीन कुमार (वैश्विक हिंदी परिवार) के साथ अनीता वर्मा ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। जहां अनिल जोशी की कविताओं ने वातावरण को सकारात्मकता व ऊर्जा से भर दिया वहीं बरूण कुमार ने हारमोनियम के साथ गजल गान व भजन सुनाकर सभी को बांधे रखा। डॉ अशोक बत्रा ने अपनी हास्य व्यंग्य कविताओं के साथ-साथ व्याकरण से जुड़ी रचनाओं से वातावरण हास्य से भर दिया। अनीता वर्मा की कविताओं में स्त्री के होने और प्रबुद्ध होने की बात कही गई वहीं सुनीता पाहूजा ने मिट्टी से जुड़े होने की कविता पढ़ी। डॉ सारिका कालरा ने अपनी कविता में ज़मीन से जुड़े होने व जीवन की सार्थकता से जुड़ी कविता पढ़ी वहीं डॉ नवीन कुमार ने व्यक्तित्व के भीतर की ऊहापोह को रेखांकित किया। विनयशील चतुर्वेदी ने अपने गीत व मुक्तकों से काव्य सौंदर्य व प्रेम के नए उपमान प्रस्तुत किए। ऋषि कुमार शर्मा ने अपनी कविताओं में संवेदनशीलता व जीवन से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला। प्रवासी कवि डॉ वेदप्रकाश शर्मा ने अपनी कविताओं में जीवन से जुड़ी सकारात्मक रचनाएं प्रस्तुत की, वहीं उदीयमान चैनल से ब्रजेश मालवीय जी ने अपनी कविता में पौराणिक पात्रों की कविता सुनाई। श्रोताओं में देवेंद्र वर्मा, सरोज शर्मा (योगाचार्य) श्री सोम पाहूजा, कुमुद चतुर्वेदी, संतोष बत्रा, दीपिका वर्मा, वैभव वर्मा, दिशा कालरा व राकेश कालरा ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने भोजन का आनंद लिया।




