
वैश्विक हिन्दी परिवार, अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद व भारतीय भाषा विभाग की संयुक्त बैठक दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में सम्पन्न हुई। जिसमें सच्चिदानंद जोशी जी, सदस्य सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, अन्तराष्ट्रीय सहयोग परिषद के महासचिव श्याम पंराडे जी व वैश्विक हिन्दी परिवार के अध्यक्ष अनिल जोशी जी व भारतीय भाषा विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रवि टेकचंदानी, रमेश गौड़, विनयशील चतुर्वेदी, अनीता वर्मा व शैलैन्द्र शर्मा ने विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में सम्भावित सत्रों, व्यवस्थाओं, अतिथियों व संस्थाओं की प्रतिभागिता पर विस्तृत चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, जनपथ, दिल्ली में 9,10,11जनवरी को होना तय हुआ है।
