
जापान में ओसाका विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने 30 नवम्बर 2025 को राम लीला का मंचन किया। ओसाका विश्वविद्यालय में हर वर्ष आयोजित होने वाले भाषा नाटक उत्सव (गोगेकीसाई) में इस वर्ष 21 भाषाओँ के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस वर्ष इन्डोनेशियाई विभाग ने भी रामायण का मंचन किया। नाटक को देखने जापानी समुदाय के साथ-साथ बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय भी एकत्र हुआ। संवाद लेखन और नाटक का निर्देशन ओसाका विश्वविद्यालय में हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वेदप्रकाश सिंह ने किया।


