
हिंदी स्पीकिंग यूनियन ने इंदिरा गाँधी सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से आज एक पुस्तक चर्चा मंच का आयोजन किया। कार्यक्रम बहुत ही सार्थक रहा जहाँ शिक्षक, प्रवक्ता, छात्रों और हिंदी साहित्य प्रेमियों ने श्री धनराज शम्भू कृत ‘प्यार तो प्यार है’ कहानी संग्रह और प्रो राज शेखर द्वारा रचित ‘डोडो और अन्य कहानियां’ पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त किये।
साथ में संस्कृत सुलभ क्लास के छात्रों ने भी बड़े ही रोचक ढंग से कहानियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। श्रीमति सविता तिवारी का बच्चों को तैयार करने में विशेष सहयोग रहा।
माननीय सांसद अविनाश रामखेलावन जी और भारतीय उच्चायोग की द्वितीय सचिव श्रीमति श्रुति पाठक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
हिंदी स्पीकिंग यूनियन का उद्देश्य हिंदी की साहित्यिक कृतियों के प्रति युवा वर्ग की रूचि को उदबुद्ध करना है तथा उन्हें सृजनशील बनाना है।


