सासाकी यूज़ूकी
तृतीय वर्ष, ओसाका विश्वविद्यालय
मैंने जापान में दो प्रिफ़ेक्चर में अकेले ही यात्रा की। इस के बारे में मैं लिखूँगी।
इस मई को कूमामोतो के आसो नामक स्थान पर मैंने यात्रा की। वहाँ मेरे दादा-दादी जी भी रहते हैं। आप उस जगह पर खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं। मैं वहाँ जाकर दादा-दादी जी के घर पर तिन दिनों के लिए रुकी।
मैं शाम को उनके घर से पास ही सड़क पर घूमती थी। मेढ़क या चिड़ियों की बोलियाँ सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि शहर में ही शोर के कारण मैं उन्हें सुन नहीं पाती हूँ। मैंने वहाँ शांतिपूर्ण समय बिताया।अगर आप जापान में धीरे-धीरे यात्रा करना चाहते हैं तो ज़रूर आसो जाइए।
इस जुलाई को मैंने तोक्यो के शिमोकिताज़ावा नामक शहर में भी यात्रा की। इस शहर को युवाओं का शहर भी कहा जाता है क्योंकि वहाँ अनेक कपड़े की दुकानों ओर संगीत के लिए बहुत मशहूर शहर है और जापान में बहुत युवा वहाँ जाना चाहते हैं । मेरा पसंदीदा कलाकार, “कीनोको तेईकोकू” भी वहाँ संगीत की सक्रियता करता था।वहाँ के होटल में मैं दो दिनों के लिए रुकी। वहाँ इतने सारे अनूठे युवाओं से मिलकर मुझे खुशी हुई। अगर आपके बहुत सारे शौक हैं तो शिमोकीताज़ावा ज़रूर जाइए।
जापान में इन जगहों के अलावा यात्रा करने के लिए अनेक अच्छी जगहें हैं। अपने अनुभव के लिए जापान में विभिन्न स्थानों की यात्रा करें!
***
