अरमीनिया में नए आयामों का विस्तार

अरमीनिया में भारत की राजदूत नीलाक्षी एस. सिन्हा ने 08 अक्टूबर 2024 को अरमीनिया के शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और खेल उप-मंत्री श्री आर्टूर मार्टिरोसियन से मुलाकात की। इस मुलाक़ात में भारत और अरमीनिया के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई। इस मुलाक़ात में विशेष रूप से शिक्षा, संस्कृति और खेल में भारत और आर्मेनिया के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि इस तरह की मुलाक़ातें दोनों देशों के बीच शिक्षा व संस्कृति के नए अध्याय आरंभ करेंगी।


