‘कवि प्रीमियर लीग’ (केपीएल) का भव्य आयोजन किया गया

दिनांक 27.09.2024 से 29.09.2924 के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ प्रीमियर होटल के अंबर सभागार में ललित फाउंडेशन के तत्वावधान में रेनोक्स ग्रुप के सौजन्य से ‘अभिव्यंजना 3.0’ शीर्षक के तहत “तृतीय वार्षिक अधिवेशन-2024” एवं “कवि प्रीमियर लीग (केपीएल)” का भव्य आयोजन किया गया।

इस अनूठे प्रयोग के अंतर्गत विभिन्न सत्रों के माध्यम से विद्वत-विमर्श, क्रिकेट लीग, कवि-सम्मेलन, काव्य-लेखन कार्यशाला, मंचीय प्रस्तुति परामर्श, संगीत-संध्या, रोचक प्रतियोगिताएं एवं सम्मान-समारोह की श्रृंखलाओं का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के द्वितीय सत्र में मंचासीन विभूतियों में नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा, हिन्दी अकादमी के उपाध्यक्ष एवं हास्य-व्यंग्य के शिरोमणि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, सुविख्यात कवि एवं राम-कथा वाचक डॉ कुमार विश्वास तथा उद्यमी, साहित्यकार एवं कवि श्री बी एल गौड़ विराजमान रहे।

तत्पश्चात्, मंचासीन विभूतियों ने क्रमबद्ध तरीके से अपने वक्तव्यों के माध्यम से उपस्थित प्रबुद्ध श्रोताओं को लाभान्वित करने के साथ-साथ राजनीतिक छींटाकशी के बीच अपनी चुनिंदा चुटीली रचनाओं के काव्यपाठ द्वारा सभागार में उपस्थित जनसमुदाय को ठहाके लगाते हुए मंत्रमुग्ध करते हुए रोमांचित करके सराबोर कर दिया।
चूंकि श्राद्ध-पक्ष के दौरान यह आयोजन किया गया था, इसलिए चयनित और संगठित कवियों-कवयित्रियों की टीमों का नामकरण विभिन्न विधाओं की चुनिंदा दिवंगत साहित्यिक विभूतियों को तर्पण अर्पित करते हुए किया गया। इस सत्र का सत्रावसान अगले चरण में स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को प्रारंभ करने के साथ किया गया।

श्रोता-दीर्घा में विराजमान गणमान्य विभूतियों में अतंराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त समाजसेवी श्री इंद्रजीत शर्मा, अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कवि श्री गजेन्द्र सोलंकी, वायस ऑफ मास्को की उदघोषिका एवं कवयित्री डॉ श्वेता सिंह ‘उमा’, स्व॰ डॉ कुंवर बैचेन की सुपुत्री, शिक्षाविद् एवं कवयित्री श्रीमती वंदना कुंवर रायजादा, डॉ कुंवर बैचेन फाउंडेशन के संस्थापक श्री शरद रायजादा, हास्य-व्यंग्य कवि श्री विनोद पांडेय, सुश्री सीमा कौशिक ‘मेरठी’, सुश्री मनीषा ‘मनी’, सुश्री ममता लड़ीवाल एवं आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी, अधिवक्ता एवं गद्य-लेखक श्री कुमार सुबोध इत्यादि प्रमुख रहे।

— कुमार सुबोध, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।