“संस्कार भारती” संस्था द्वारा आयोजित दीपावली मिलन

“संस्कार भारती“संस्था के तत्वावधान में दिल्ली में दीपावली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जी, डॉ प्रमोद शास्त्री, श्री भूपेंद्र कौशिक(वर्तमान महामंत्री), श्री अनिल जोशी (अध्यक्ष वैश्विक हिन्दी परिवार), श्री राजेश चेतन(कवि), श्री अनुपम भटनागर, श्री नरेश शांडिल्य(कवि) ने विशेष उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर नरेश शांडिल्य ने अपनी नुक्कड़ नाटक गीतों की किताब ‘अग्निध्वज’ श्री हर्ष मल्होत्रा जी को भेंट की। उल्लेखनीय है कि 90 के दशक में हर्ष मल्होत्रा जी नुक्कड़ नाटकों के आयोजनों से सक्रिय रूप से जुड़े थे।

रिपोर्ट – अनीता वर्मा