
आस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन
ILASA ने ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ का आयोजन किया। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बांग्ला, राजस्थानी, सिंधी, कच्छी, उर्दू कवि अपनी मातृभाषा में कविताएँ सुनाई।

सबसे छोटा कवि सात साल का प्रहर था, जिसने बहुत आत्मविश्वास से अपनी माँ की कविता सुनाई। अतिथि कवि थे डॉ. नफ़ास अम्बालवी, डॉ. विनयशील चतुर्वेदी और डॉ. मीनाक्षी जोशी।

ऑस्ट्रेलियाई हिंदी लेखकों के 2 संकलन ‘ऑस्ट्रेलिया की चयनित कहानियां’ का लोकार्पण किया गया जो आईसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित हैं और ‘वृद्ध मन की श्रेष्ठ कहानियां’ – भारत में डायमंड पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित (दोनों पुस्तकों का संपादन सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ रेखा राजवंशी द्वारा)

साथ ही रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विश्वरंग अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का पोस्टर भी जारी किया। मृणाल शर्मा और इंगिता ठक्कर ने परिश्रमपूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। इंडियन लिटरेरी एंड आर्ट सोसाइटी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया इंक. (ILASA) के प्रति आपकी निरंतर प्रतिबद्धता के लिए अर्चना धरनी, डॉ. शैलजा चतुर्वेदी, प्रदीप उपाध्याय, अभिषेक टोंगिया, अर्चना और मृणाल की टीम को धन्यवाद देते हुए रेखा राजवंशी ने अपनी पोस्ट में कहा कि हम अपने सभी कवियों, अतिथियों और सुकून ग्रुप के कवियों को हमारे साथ जगह साझा करने के लिए धन्यवाद देते हैं।








रिपोर्ट- रेखा राजवंशी