भारतीय उच्चायोग सिंगापुर की ओर से ‘भारत को जानें क्विज़ प्रतियोगिता 2024’ का आयोजन

भारतीय उच्चायोग सिंगापुर की ओर से आयोजित भारत को जानें क्विज़ प्रतियोगिता 2024 के शीर्ष प्रतिभागियों के साथ सम्मानित होना सुखद अनुभूति रही। इस सूची में सिंगापुर के नागरिक को देखकर सुखद आश्चर्य हुआ। ब्रायन महोदय अब तक भारत नहीं जा सके हैं किंतु भारत के संदर्भ में उनकी जिज्ञासा और ज्ञान प्रेरणादायी है। सम्मानित प्रतिभागियों में युवाओं को देखकर भी हार्दिक प्रसन्नता हुई। सभी सम्मानित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई!

भारतीय उच्चायोग सिंगापुर की ओर से समय-समय पर ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो हमें अपनी मातृभूमि से और उसकी विविधता में समाए हुए ज्ञान और सूचना के विशद भंडार से परिचित कराते रहते हैं। इस अवसर के लिए, सुंदर प्रमाणपत्र के लिए भारतीय उच्चायोग सिंगापुर और माननीय उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले जी का हार्दिक आभार!

सिंगापुर के भारतीय उच्चायुक्त माननीय डॉ. शिल्पक अंबुले जी, भारतीय उप-उच्चायुक्त माननीय श्रीमती पूजा टिल्लू जी और चांसरी, सूचना एवं संस्कृति पक्ष के प्रमुख प्रथम सचिव श्री अश्विनी कुमार जी को अपने प्रथम एकल काव्य-संग्रह #भारत_मुझमें_बसता_है भेंट करने का अवसर प्राप्त कर इस आनंद में श्रीवृद्धि हुई।

रिपोर्ट : आराधना झा श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »