
प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी
लेखक वर्तमान में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निदेशक हैं. पूर्व में इतिहास के प्रोफेसर रहे हैं। इनके इतिहास और मिथक से संबंधित विभिन्न शोध आलेख पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। भारतीय परंपरा से इनका विशेष अनुराग है. इनकी रचनाओं में भारतीय प्रेम और संस्कृति विभिन्न रूपों में उपस्थित है. इनकी बाल कहानी ‘प्रत्युत्पन्नमति दीपू’ राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एन.बी.टी.) द्वारा प्रकाशित की जा चुकी है। इन्होंने अलग-अलग देशों की कई यात्राएँ की हैं। उन्हीं यात्राओं में से एक ‘नीदरलैंड में भारत प्रेम’ एक यात्रा संस्मरण है। लेखक ने इस संस्मरण में प्रवासी भारतीयों के मन में मौजूद भारत के प्रति अगाध प्रेम को अपनी सरल भाषा द्वारा प्रस्तुत किया है।