श्रद्धा दास

श्रीमती श्रद्धा दास एक अवकाश प्राप्त अध्यापिका हैं। वे मूलतः इन्दौर, मध्य प्रदेश, भारत की रहने वाली हैं। विवाह के पश्चात सन् 1972 से आप फीजी में आकर बस गईं हैं। आपने 35 सालों तक सेकेण्ड्री स्कूलों में हिन्दी भाषा, संगीतविज्ञान जैसे विषयों को पढ़ाया हैं। इसके अतिरिक्त आपने मल्टिकल्चरल सेन्टर सूवा, नान्दी तथा टी.आई.एस.आई संगम नान्दी फीजी सेन्टर में विद्यार्थियों को संगीत की शिक्षा प्रदान की हैं। अब आप अपने घर से संगीत अध्यापन में कार्यरत हैं।

श्रीमती श्रद्धा दास जी के अध्ययन का विषय बहुत विस्तृत है। आपने बेचलर ऑफ साईन्स की डिग्री, सिनियर डिप्लोमा इन म्यूजिक की शिक्षा भारत में पाई। सेकेण्ड्री टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एफ.सी.ए.ई नसिनू, सूवा से तथा यू.एस.पी. सूवा फीजी से हिन्दी में डिग्री के कुछ यूनिट्स किए हैं। आपने य़ूनिवर्सिटी ऑफ फीजी लोटोका से प्राध्यापिका श्रीमती मनीषा रामरक्खा के मार्गदर्शन में एम् ए (हिन्दी) की पढ़ाई आरम्भ की और वर्ष 2022 में हिन्दी में पोस्ट ग्रॅज्युएट डिप्लोमा पूर्ण कर लिया।

इस वर्ष 2024 में उन्होंने प्राध्यापिका श्रीमती प्रेमिका लता तथा प्राध्यापिका श्रीमती शोभना लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में एम् ए की पढ़ाई पूर्ण कर हिन्दी में उच्च स्नाकोत्तर (मास्टर्स) की डीग्री पा ली हैं। वे एक बहुत अच्छी गायिका हैं।

वर्तमान में, पिछले दो वर्षों से श्रध्दा जी सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में निवास कर रही है। सिडनी में हिन्दी तथा संगीत के अध्यापन का कार्य कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »