डॉ. पद्मेश गुप्त

जन्म : 5 जनवरी 1965
आपने लामर्टिनियर कालेज, क्रिश्च्यन कालेज एवं लखनऊ विश्विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा करने के उपरान्त इन्स्टीट्यूट आफ रूर बैतराँ ड्यूपाँ, फ्रांस में केमिकल इन्जीनियरिंग का अध्ययन तथा कास्मेटिक इन्डस्ट्रीज़ पर शोध किया। उसके उपरान्त पद्मेश ने हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग से साहित्यरत्न, एम.बी.ए. एवं इंफोरमेशन टेक्नालाजी में पी.एच.डी. की उपाधि ग्रहण की। पद्मेश गुप्त अंग्रेज़ी, हिन्दी, उर्दू एवं फ्रेन्च भाषाओं के जानकार हैं।
सम्मान : 1997 में ताज महोत्सव, 2000 में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा प्रवासी साहित्य भूषण सम्मान, प्रवासी भारतीय दिवस 2003 में अक्षरम, दिल्ली एवं सन् 2007 में न्यूयार्क में हुए आंठवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा विश्व हिंदी सम्मान। 2017 में केंद्रीय हिंदी संस्थान, द्वारा पदमभूषण मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार से नवाज़ा गया। आपने यू.के. में हिन्दी की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका ‘पुरवाई’ का 18 वर्षों तक सम्पादन एवं प्रकाशन किया तथा ‘‘प्रवासी टुडे’’ पत्रिका का 8 वर्षों तक सम्पादन किया।
प्रकाशित कृतियां – काव्य संग्रहः ‘आकृति’, ‘सागर का पंछी’ एवं ‘प्रवासी पुत्र’ तथा यू.के के हिन्दी कवियों का संग्रह ‘दूर बाग़ में सोंधी मिट्टी’ प्रकाशित हो चुके हैं।
सम्प्रति: Oxford Business College, 65 George Street, Oxford OX1 2BQ Tel: +44 7956 562805 Email: director@oxfordbusinesscollege.ac.uk, padmeshgupta@hotmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »