
दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में स्थित बुसान यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज में हिंदी विभाग के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के द्वारा विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज के ग्लोबल कल्चर एंड बिज़नेस विभाग के विभागाध्यक्ष व डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर ली सुन-छल, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सृजन कुमार, प्रोफेसर विजय कुमार, विभाग के छात्र-छात्राओं में सोंग ह्वि-यंग, ली है-सु, किम मिन-जि, किम थै-उन, स गा-राम, किम मिन-सु, अपेक्षा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कोरियाई दौरे पर आए भारत के झारखंड स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के माननीय कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास और कोरियाई विभाग के प्रोफेसर, प्रोफेसर शशि मिश्रा भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि विश्व रंग फाउंडेशन, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, वनमाली सृजन पीठ के संयुक्त तत्त्वाधान में टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र सहित विश्व की एक हजार से अधिक संस्थाओं के सहयोग से ‘विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड–2025’ का आयोजन भारत सहित विश्व के पचास से अधिक देशों में 14 सितंबर 2025 हिंदी दिवस से लेकर 30 सितंबर 2025 विश्व अनुवाद दिवस तक किया जाएगा।
बुसान विदेशी भाषा विश्वद्यालय के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के वैश्विक प्रचार–प्रसार के लिए आयोजित इस महत्त्वपूर्ण अभियान ‘विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड’ के भव्य और सुंदर आयोजन के लिए यथासंभव सहयोग के साथ ही वैश्विक स्तर पर इसके सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अग्रिम बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्रेषित की।