
जन्म : इलाहाबाद
शिक्षा : बी.ए.; एम.ए. (प्राचीन इतिहास)
पारिवारिक परिवेश : पिता श्री बाबूराम सक्सेना यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर थे, अतः बचपन से ही उत्तम भाषास्तर तथा साहित्य से उनका परिचय हुआ। अचलाजी की मौसी श्रीमती महादेवी वर्मा भी इलाहाबाद में ही थीं। प्रसिद्ध भाषा शास्त्री डाक्टर धीरेन्द्र वर्मा पिता के अनन्य मित्र थे। उनके घर डॉ हरिवंश राय बच्चन, श्री सुमित्रानंदन पंत, रामकुमार वर्मा आदि अनेक साहित्यकारों का आना जाना था। अतः वे एक साहित्यिक वातावरण में ही बड़ी हुईं। विवाह के पश्चात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डिग्री कॉलेज में 4 वर्ष प्राध्यापन किया।
प्रवास : 1966 में कनाडा आगमन के पश्चात् यहीं टीचर्स ट्रेनिंग करके पब्लिक स्कूल में लंबे समय तक शिक्षण किया।
लेखन व प्रकाशन : कविताएँ, संस्मरण तथा लेख लिखे जो अनेक भारतीय व कैनेडा की हिंदी पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। कविता और संस्मरण संकलन “अनेक रंग” प्रकाशित।
संबद्धता : “हिन्दी साहित्य सभा, कैनेडा” की वर्षों तक सक्रिय सदस्य। “उद्गार” हिंदी पत्रिका के संपादन मंडल में भी कई वर्ष कार्य किया।