
बिरजू महाराज कथक संस्थान द्वारा आयोजित पिछले एक महीने से चल रही कथक नृत्य की कार्यशाला का समापन समारोह कल दि. 16 जून को ‘कला मंडपम’ सभागार, लखनऊ में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, मंचीय प्रस्तुतियों में 5 वर्ष की उम्र से लेकर 70 वर्ष के प्रतिभागियों की ऊर्जा, उनका उत्साह और अनुशासन बद्ध उनकी पारंपरिक कथक नृत्य प्रस्तुति। निस्संदेह ऐसी कार्यशालाओं के आयोजित किए जाने का मुख्य उद्देश्य भी यही हुआ करता है। भिन्न भिन्न उम्र और प्रतिभाओं को एक खूबसूरत गुलदस्ते में सजाने का कार्य मुख्य प्रशिक्षक डॉ. उपासना दीक्षित जी सहित संस्थान के अन्य प्रतिभाशाली शिक्षकों द्वारा किया किया गया। इस अवसर पर भातखण्डे विश्व विद्यालय की कुलपति डॉ. मांडवी सिंह जी, विशेष सचिव (संस्कृति) तथा कथक संस्थान के निदेशक- संजय सिंह, अध्यक्ष- डॉ कुमकुमधर तथा सह. निदेशक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।







