
महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में छठे गिरमिटिया महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। गयाना, सूरीनाम, मॉरीशस, त्रिनिदाद, फ़िजी और दक्षिण अफ्रीका से आए राजनयिकों एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति ने इसे वैश्विक स्वरूप प्रदान किया और प्रवासी भारतीय समुदाय की साझा सांस्कृतिक चेतना को और सशक्त रूप से रेखांकित किया।
गिरमिट केवल इतिहास का अध्याय नहीं, बल्कि स्मृतियों, संघर्ष और सांस्कृतिक अस्मिता की जीवित गाथा है। यह हमें यह सिखाता है कि मिट्टी से दूर रहकर भी जड़ों से कैसे जुड़ा जा सकता है और भाषा व संस्कृति को आत्मा की लौ की तरह कैसे जीवित रखा जा सकता है।
माननीय मुख्य अतिथि डॉ. सुधांशु त्रिवेदी जी की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और महत्त्वपूर्ण बना दिया। सूरीनाम के उच्चायुक्त श्री अरुण कुमार हर्दिन जी, दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त डॉ अनिल सुखलाल जी, गुयाना के सेकेंड सेक्रेटरी श्री केशव तिवारी जी, फीजी से वैजयंती जी, मॉरीशस से मुक्तेश्वर चुन्नी जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी जी, विश्व भोजपुरी सम्मेलन के अध्यक्ष अजीत दुबे जी, कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर संजीव तिवारी जी, बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी डॉ संजय मयूख, राजेश माँझी आदि की उपस्थिति रही।



