
दिनांक 10 सितंबर 2025, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, दिल्ली में “प्रवासी भवन” में अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद और वैश्विक हिंदी परिवार के तत्त्वावधान में “डायलॉग विद डायस्पोरा” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मॉरीशस सरकार के पूर्व संस्कृति मंत्री श्री मुकेश्वर चुन्नी, मॉरीशस की ही सुप्रसिद्ध साहित्यकार कवयित्री और सरिता बुद्धू और त्रिनिनाड़ और टोबैगो के पूर्व मंत्री श्री चंद्रेश शर्मा उपस्थित थे। कवि साहित्यकार और पूर्व राजनयिक अनिल जोशी और प्रो.नारायण कुमार के सान्निध्य में कार्यक्रम का संयोजन प्रो. गोपाल अरोड़ा और ऋषि कुमार शर्मा द्वारा किया गया। सफल कार्यक्रम का संचालन पूर्व राजनयिक और लेखिका सुनीता पाहुजा ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न पत्रकारों और साहित्यकारों ने भाग लिया जिसमें अमित गुप्ता, श्री वरुण कुमार, राकेश पांडे, प्रो.अर्चना त्रिपाठी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला, नवीन कुमार और अन्य गण मान्य अतिथि उपस्थित थे।





