
आज गुजरात के गांधीनगर में माननीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में हिंदी दिवस और पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से पधारे सात हजार (7000) से अधिक हिंदी सेवियों ने भाग लिया।
सीसीआरटी को मिला राजभाषा कीर्ति पुरस्कार:
हिंदी दिवस समारोह 2025 एवं पंचम अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर आज महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं एग्ज़िबिशन सेंटर, गांधीनगर, गुजरात में आयोजित भव्य समारोह में सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी), नई दिल्ली को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (तृतीय पुरस्कार) 2024-25 प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी के साथ केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल जी के करकमलों से सीसीआरटी के माननीय अध्यक्ष महोदय डॉ. विनोद नारायण इंदुरकरजी ने शीर्ष के रूप में संस्थान के अधिकारियों के साथ मंच पर उपस्थित होकर यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस समारोह में श्री दिनेश शर्मा जी राज्यसभा सांसद की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह गौरवपूर्ण है कि सीसीआरटी को अब तक कुल छः बार यह राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुका है। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने कहा: “लगातार सातवीं बार यह पुरस्कार प्राप्त करना सीसीआरटी परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। संस्थान सदैव हिंदी के संवर्धन एवं प्रयोग को समर्पण और निष्ठा के साथ आगे बढ़ाता रहा है। यह उपलब्धि हमें और अधिक ऊर्जा व प्रेरणा प्रदान करती है।” सीसीआरटी परिवार इस सम्मान से गौरवान्वित है और भविष्य में भी राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपने प्रयासों को और सशक्त बनाने का संकल्प दोहराता है।
