
हिंदी दिवस की सच्ची भावना के अनुरूप, उच्चायोग ने 14 सितंबर 2025 को माउंट होप स्थित महात्मा गांधी सांस्कृतिक सहयोग संस्थान में हिंदी दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के उच्चायुक्त के उद्बोधन के साथ हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि धर्माचार्य पंडित रामप्रसाद परसराम, भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष एवं हिंदी निधि के उपाध्यक्ष श्री सूरजदेव मंगरू और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के हिंदी निधि फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री चनका सीताराम द्वारा उद्बोधन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त हिंदी पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने पर उच्चायोग और एमजीआईसीसी के कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों को तथा हिंदी और संस्कृत के छात्रों को उनकी वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।









