
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषाएँ अकादमी, संभागीय प्रशासन जम्मू और विश्वस्थली संस्था द्वारा आयोजित बसोहली उत्सव का उद्घाटन माननीय उपराज्यपाल श्री Manoj Sinha जी ने किया।
इस अवसर पर उपराज्यपाल जी ने पाँच महत्वपूर्ण प्रकाशनों का लोकार्पण किया— लोक में राम, रामायण की स्त्री गाथा, राम का घर,राम की संजीवनी,Tribes of Ramayana शामिल रहे।
उत्सव में विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन हो रहा है। जिनमें सबसे प्रमुख विश्वस्थली कलाग्राम, जहाँ मिट्टी और बाँस की अद्भुत कारीगरी का अनूठा प्रदर्शन किया गया। राजस्थान का भवाई नृत्य, गोवा का दीप नृत्य और अयोध्या का हनुमान नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारों ने उत्सव को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अटल डुल्लू, प्रधान सचिव संस्कृति श्री बृज मोहन शर्मा, संभागायुक्त जम्मू श्री रमेश कुमार, आईजीपी जम्मू श्री भीम सेन टूटी, निदेशक एसीबी श्री शक्ति पाठक, उपायुक्त कठुआ श्री राजेश शर्मा, क्षेत्रीय निदेशक आईजीएनसीए क्षेत्रीय निदेशक सुश्री श्रुति अवस्थी, सचिव जेकेएएसीएल सुश्री हरविंदर कौर आदि मौजूद रहे। सहित वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






