रोमानिया( बुकारेस्ट) में 14 सितंबर 2024 को राजदूतावास में हिंदी दिवस

रोमानिया( बुकारेस्ट) में 14 सितंबर 2024 को राजदूतावास में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में भाषण, कविताओं के पाठ तथा गीतों के गायन का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति व भारतीय परिधान ने माहौल को सजीव कर दिया। इस कार्यक्रम में 20 से अधिक भारतीय एवं रोमानियन नागरिकों ने भाग लिया।
सौजन्य- भारतीय दूतावास


