
खमेन्द्रा कमल कुमार
खमेन्द्रा कमल कुमार फीजी नेशनल यूनिवर्सिटी के लौटोका कैंपस में कार्यरत हैं। आप अंग्रेजी के साथ-साथ फीजी हिंदी में कहानियाँ और कविता लिखते हैं। सन् 2018 में आपकी “Salted Poems and Peppered Stories” नामक कहानी एवं काव्य संग्रह का प्रकाशन हुआ है। आपकी रुचि बाल साहित्य में भी है।