रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में ‘एशिया फेस्ट’ का आयोजन

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में ‘एशिया फेस्ट’ का आयोजन वैश्विक स्तर पर किया गया । इस आयोजन का मूल उद्देश्य प्राच्य संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है, हर वर्ष ये आयोजन एशियाई देशों के दूतावासों के साथ मिलकर किया जाता है।


20-22 सितंबर तक, बुखारेस्ट के नेशनल एरिना में एशिया के रंगों, व्यंजनों के स्वादिष्ट स्वाद, मसालों की सुगंध, कपड़ों के पैटर्न और पारंपरिक गीतों के साथ यह आयोजन किया गया। विशिष्ट संगीत और नृत्य, पारंपरिक एशियाई व्यंजन, कार्यशालाओं के इस आयोजन में बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों व दूतावासों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में जहां भारतीय व्यंजनों व परिधानों को लोगों ने बहुत पसन्द किया वहीं मंच पर भारतीय गीतों से नलिने मारिआना (Nalinay Mariana) ने वालीवुड गीतों को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। नलिने मारिआना मूलतः रोमानिया से हैं और गायिका हैं।