‘पूर्व से पश्चिम तक हिंदी’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन

रूसी-अर्मेनियाई विश्वविद्यालय – RAU के प्राच्य अध्ययन संस्थान और कर्मा देवी विश्वविद्यालय (उत्तर प्रदेश, भारत) के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस से पहले 13 सितंबर, 2024 को येरेवन में “पूर्व से पश्चिम तक हिंदी” नामक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता IV RAU के निदेशक प्रोफेसर गार्निक असत्रियन, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए RAU के कुलपति महामहिम राजदूत सर्गेई कपिनोस और कर्मा देवी स्मृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मुकेश कुमार मिश्ना ने की।

सम्मेलन का आयोजन RAU के प्राच्य अध्ययन विभाग में हिंदी के व्याख्याता संतोष अरोड़ा और उसी विभाग की प्रोफेसर विक्टोरिया अरकेलोवा के प्रयासों से किया गया।
केंद्र की हिंदी शिक्षिका मिस गायने नज़रयान, जो केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा से स्नातक हैं, को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया, जहाँ उन्होंने ‘अर्मेनियाई और हिंदी में मुहावरों और कहावतों की समानता’ विषय पर एक शोधपत्र प्रस्तुत किया।
सम्मेलन के अंत में, प्रतिभागियों को आयोजकों से प्रमाण पत्र प्राप्त हुए।

प्रस्तुति-अनीता वर्मा