लियोवर्डन में प्रवासी भारतीयों ने धूम-धाम से दीपावली मनाई

गत 2 नवंबर को नीदरलैंड के उत्तरी प्रान्त के फ़्रिजलैंड( Friesland) की राजधानी (Leeuwarden) लियोवर्डन में प्रवासी भारतीयों ने धूम धाम से दीपावली मनाई। कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के साथ स्थानीय डच और सूरीनामी लोगों ने भी भाग लिया। 

प्रवासी भारतीय समूह कोरोना काल 2021 से यह आयोजन कराता आ रहा है और भारत से दूर सबको अपनी जड़ो से जोड़े रखने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस वर्ष दीपावली उत्सव का आयोजन ‘संस्था भारत कल्चरल फ़्रिजलैंड’ व मैत्री vriendschap voor iedere ने किया। उत्सव को सफल बनाने में भारतीय समुदाय ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया। हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय रेस्टोरेन्ट अमीगो पिज़्ज़ेरिया ने प्रायोजन में सहयोग किया। 

उत्सव का शुभारम्भ पंडित व आई.टी कार्यकर्ता इंद्रेश कुमार द्वारा गणेश-लक्ष्मी पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ।  उसके बाद बच्चों ने बड़े उत्साह से फूलझड़ी और अन्य आतिशबाजी का आनंद लिया। समीर नंदा द्वारा दीपावली प्रश्नोत्तरी से सबका ज्ञानवर्धन हुआ। तद्पश्चात बहुत लुभावनी संगीत संध्या का आगाज़ हुआ जिसमें मशहूर गायक कार्तिक मद्दला ने हिंदी और तेलुगु भाषा में गाने गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया, साथ में लियोवर्डन निवासी पूजा वर्मा जी ने अपने गायन से सबका मन जीत लिया।

नीदरलैंड की सुप्रख्यात कवयित्री डॉ ऋतु शर्मा ननंन पाँडे जी ने मिठाई पर सुन्दर पैरोडी सुनाकर सबको हँसाया और सबको दीपावली की बधाई दी। अरिजीत बनर्जी ने मेन्डोलिन से और आयरलैंड से आये डच संगीतज्ञ पीटर पिग्गॉट (The Burma Band) ने गिटार पर मधुर धुन बजाकर सबको मोह लिया। संगीत संध्या का अंत रॉटरडैम से आये कपिल तलेसरा द्वारा राम सिया राम जय जय राम के गान से किया और सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस बीच बच्चों ने दीपावली सम्बंधित चित्रकला बनाई और डच कविताएं सुनाकर दर्शको को प्रसन्न किया। इस बीच दीपावली स्पेशल लाटरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर अपना भाग्य आजमाया।

समरोह में आए लोगो ने स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन का आनंद लिया और अंत में DJ पर सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन समीर नंदा और इंद्रेश कुमार ने मिलकर किया। कार्यक्रम के अंत कलाकारों के सम्मान, विजेताओं को पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

समरोह में आये लोगो ने स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन का आनंद लिया और अंत में  DJ पर सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन समीर नंदा और इंद्रेश कुमार ने मिल कर किया। कार्यक्रम का अंत कलाकारों के सम्मान, विजेताओं को पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

सौजन्य से : सुयश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »