हिन्दी की त्रैमासिक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘हिन्दी की गूंज’, टोक्यो जापान के तत्वावधान में पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

दिनांक 30.11.2024 को नई दिल्ली के आईटीओ स्थित गांधी स्मृति प्रतिष्ठान के सभागार में जापान में पंजीकृत हिन्दी की त्रैमासिक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘हिन्दी की गूंज’, टोक्यो जापान के तत्वावधान में वार्षिक आयोजन के शुभ अवसर पर ‘हिन्दी की गूंज’ पत्रिका के दो अंक (अक्टूबर-दिसंबर, 2023 एवं जनवरी-मार्च – 2024) तथा संस्थापिका श्रीमती रमा पूर्णिमा शर्मा की नवीनतम कृतियां ‘माँ जैसा कोई नहीं’, ‘प्रवासी हिंदी गूंज उठी’, ‘मात्सुओ बाशो और मेरे हाइकू’, ‘मन का आईना (संपादित)’, ‘जज़्बात का सफर’ (संपादित) एवं ‘हिन्दी की गूँज- सृजन एवं सफर (वार्षिकी -1) के लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित रहा। प्रथम सत्र की अध्यक्षता का दायित्व प्रसिद्ध उद्योगपति, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि श्री बी एल गौड़ ने वहन किया। मुख्य अतिथि की भूमिका का वहन वैश्विक हिन्दी परिवार के अध्यक्ष एवं कवि श्री अनिल वर्मा ‘जोशी’ ने किया। विशिष्ट अतिथियों की श्रेणी में वातायन यूके की संस्थापिका एवं विख्यात वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दिव्या माथुर, इंग्लैंड के नाटिंघम शहर से ‘काव्य-रंग’ अंतरराष्ट्रीय संस्था की संस्थापिका, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि श्रीमती जय वर्मा, ज्योतिषाचार्य एवं वरिष्ठ कवयित्री डॉ अनीता कपूर, सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी श्री इंद्रजीत शर्मा तथा हालैंड से पधारी वहां की विधायिका एवं हिन्दू धर्म की ध्वजवाहक श्रीमती नीना शर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री कविता गुप्ता एवं श्री कुलदीप बरतरिया के सशक्त हाथों में रहा।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की अध्यक्षता के कार्यभार का वहन सुविख्यात गज़लकार एवं कवि पं श्री सुरेश नीरव ने किया। मुख्य अतिथि की भूमिका का वहन प्रसिद्ध कवि श्री प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञानभिक्षु’ ने किया। विशिष्ट अतिथियों की श्रेणी में मंच पर कवयित्री श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बी निर्मला, श्रीमती सारिका जैथलिया, श्री संजय शुक्ला तथा डॉ विदूषी शर्मा विराजमान रहे। द्वितीय सत्र का संचालन संयुक्त रूप से सुश्री मोनिका सलूजा एवं सुश्री डॉ मेधा सक्सेना के सशक्त हाथों में रहा। बीच-बीच में अपने सशक्त उदबोधनों के निरूपण से प्रसिद्ध हास्य-कवि श्री विनोद पांडेय ने संचालन को ओर अधिक उत्कृष्टता के साथ प्रदर्शन में सहभागिता निभाई।

— कुमार सुबोध, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »