
जानकी देवी मेमोरियल महाविद्यालय दिल्ली में ‘प्रवासी समुदाय में भारतीय संस्कृति व हिंदी’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल महाविद्यालय दिल्ली में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘प्रवासी समुदाय में भारतीय संस्कृति व हिंदी’ विषय पर केंद्रित चर्चा की गई। डॉ विवेक शर्मा (सहायक प्रवक्ता) के सफल निर्देशन व संयोजन में किया गया। हिन्दी विभाग की पूरी टीम, अन्तरराष्ट्रीय कार्यक्रम केन्द्र के पूरे विभाग व डॉ स्वाति पाल (प्राचार्य) ने शानदार आयोजन किया। कार्यक्रम में हिन्दी, भारतीय संस्कृति व विदेश में भारतीय समुदाय पर चर्चा तो हुई ही साथ ही अनुवाद के प्रभाव पर भी गंभीर बातचीत हुई। चर्चा में वैश्विक हिन्दी परिवार के अध्यक्ष अनिल जोशी जी ने जहाँ गिरमिटिया देशों पर बातचीत की, वहीं रमा शर्मा जी ने जापान में अपनी हिन्दी की यात्रा व अपनी पत्रिका ‘हिन्दी की गूंज’ पर चर्चा की।

लेखिका व शिक्षाविद् अनीता वर्मा अरमीनिया व रोमानिया में अपने शिक्षण अनुभवों के साथ साथ डॉ स्वाति पाल (जो कि अंग्रेज़ी की लेखिका) हैं की कविताओं के हिन्दी अनुवाद का पाठ किया। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा के रहते प्रश्नोत्तर काल में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।






