
विश्व हिंदी अधिष्ठान, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) भारत द्वारा पद्म श्री मुकुटधर पाण्डेय स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय काव्य संग्रह के लिए रचनाएँ आमंत्रित
हिंदी छायावाद के प्रणेता कवि पद्मश्री मुकुटधर पाण्डेय जी की जयंती दिनांक 30-09-2024 के अवसर पर संपन्न अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन के तारतम्य में नि:शुल्क प्रकाशित किये जा रहे संग्रह हेतु प्रवासी कवियों की रचनाएँ सादर आमंत्रित हैं।
इच्छुक कवि किसी भी विषयवस्तु पर अप्रकाशित-मौलिक 2-3 हिन्दी कविताएँ अथवा अन्य भाषा- साहित्य की उत्कृष्ट अनूदित कविताएँ सहित अपना संक्षिप्त परिचय/ मूल निवास/ वर्तमान निवास/ मोबाइल नंबर तथा ईमेल आदि जानकारी सहित दिनांक 31-दिसंबर-2024 तक इस ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं: mkp15558rgh@gmail .com
विमोचन एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी: संग्रह का विमोचन एवं उपन्यास -कहानी पर केंद्रित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन मई-जून 2025 में निर्धारित है। जिसमें सम्मिलित होने के लिए हमारे व्हाट्स ऐप समूह मोबाइल नंबर +919424183086 से जुड़ सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए प्रवासी साहित्यकार संपर्क सूत्र:
डॉ. मौना कौशिक (बुल्गारिया), श्री मनीष पाण्डेय (नीदरलैंड), श्री कपिल कुमार (बेल्जियम)
श्री विजय “विक्रान्त” (कैनेडा), श्रीमती प्रतिमा सिंह (सिंगापुर), श्री अयन प्रधान (अमेरिका)
संयोजक: डॉ.मीनकेतन प्रधान
पूर्व प्रोफेसर एवँ विभागाध्यक्ष- हिन्दी, प्र. प्राचार्य
किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायगढ़ (छग) 496001,भारत
हमारे WhatsApp समूह से जुडने के लिए संपर्क करें : +919424183086